2017 में अभिलाषा राठौर को उत्तराखंड के देहरादून में सड़क हादसे में अपना पैर गंवाना पड़ा. यह 'हिट एंड रन' का मामला था. अभिलाषा को अपनी स्टोरी, इलेक्ट्रानिक निगरानी और अमल (Electronic monitoring and enforcement) के महत्व, मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत सेक्शन 136A के प्रभावी क्रियान्वयन और सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए क्या बदलाव लाए जा सकते हैं, के बारे बताते हुए देखिए.