SaveLIFE फाउंडेशन लेकर आया है "सर्वाइवर स्‍पीकर सीरीज" [SPONSORED]

  • 0:30
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2021
देशभर में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़‍ितों और उनके परिवार की कहानियां. ये कहानियां उस पीड़ा के बारे में बताती हैं जिससे ये परिवार, सड़क दुर्घटनाओं के कारण गुजरते हैं. 2019 में उन जोखिमों को ध्यान में रखते हुए संसद में मोटर व्‍हीकल अमेंडमेंट एक्‍ट (MVAA) पारित किया गया था, जो सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का कारण बनते हैं. यह सीरीज उन मानवीय कहानियों को सामने लाते हुए एक्‍ट के क्रियान्‍वयन की जरूरत पर जोर देती है.

संबंधित वीडियो