लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैज़ल ने 07 जनवरी को चल रहे लक्षद्वीप-मालदीव विवाद पर मालदीव सरकार की भारी आलोचना की. उन्होंने पीएम मोदी की यात्रा पर टिप्पणी के लिए मालदीव पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “लक्षद्वीप में क्या होने वाला है और पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में पर्यटन के भविष्य के बारे में क्या कहा, इसके बारे में मालदीव को कुछ क्यों कहना चाहिए? एक बात निश्चित है कि लक्षद्वीप एक नया गंतव्य बनने जा रहा है जिसे अभी भी खोजा जाना बाकी है. पीएम मोदी लक्षद्वीप आए और एक दिन रुके और उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो पर्यटन के नजरिए से लक्षद्वीप के लोग हमेशा से चाहते थे. मैं हमेशा चाहता था कि यह सरकार पर्यटन के लिए एक नीति बनाए क्योंकि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मालदीव को इससे दिक्कत क्यों होनी चाहिए?”