Maldives से भारतीय सेना के हटने की Deadline से 1 दिन पहले क्यों भारत आए विदेश मंत्री Moosa Zameer

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु के सत्ता संभालने के बाद रिश्तों में आई तल्खी के बीच ये मालदीव से ये पहला हाई लेवेल विज़िट है. इस दौरान ज़मीर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे, द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात होगी.