Yuzvendra Chahal और Dhanshree के तलाक की अफवाहों के बीच ट्रोल हुईं Surbhi Chandana

  • 2:45
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2025

Yuzvendra Chahal-Dhanshree Devorce Rumours: ये एक अलग तरह का स्पिन है- जो गेंद स्पिनर युज्वेंद्र चहल और उनकी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री की पिच पर पड़नी थी, वह धनश्री की हमशक्ल कलाकार, इश्कबाज़ और नागिन 5 की एक्ट्रेस सुरभि चंदना का विकेट उड़ा रही है। दरअसल एक स्पिन इन दोनों के जीवन में भी है। .. दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया प्लैटफोर्म इंस्टाग्राम से अनफोलो किया तो दोनों के तलाक की अफवाहें खूब सुर्खियां बटोरने लगी... लेकिन इस अफवाह का खमियाजा अगर किसी तीसरे को भुगतना पड़ रहा है तो वो हैं सुरभि चंदना... 

संबंधित वीडियो