Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: एक वरिष्ठ पत्रकार विक्की लालवानी के मुताबिक धनश्री मुंबई में रहना चाहती थीं जबकि चहल अपने माता-पिता के साथ हरियाणा में उनके घर पर रहते थे..धनश्री चहल पर इस बात का दबाव बना रही थीं कि वो हरियणा वाला घर छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो जाएं..मगर चहल ऐसा नहीं करना चाहते थे..हरियाणा-मुंबई को लेकर दोनो में अक्सर झगड़े होते थे..