सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर सरकार ने कठुआ मामले की सुनवाई राज्य से बाहर कराने का विरोध किया था. सरकार का कहना था पुलिस ने अच्छा काम किया है, लिहाजा इस मामले की सुनवाई राज्य के अंदर ही हो. इसके लिए सरकार ने कोर्ट को चार विकल्प भी दिए थे. सरकार ने कोर्ट में कहा कि मामले को राज्य के भीतर ट्रांसफर किया जा सकता है. फिलहाल इस मामले में खबर आ रही है कि इस मामले की सीबीआई जांच नहीं होगा. इस मामले में पीड़ित के पिता ने इस मामले के ट्रायल को कठुआ से जम्मू भेजने की अपील पर भी सुनवाई हुई. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को पठानकोर्ट भेज दिया है.