शाहीन बाग़ का रास्ता बंद है, धरना जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और दो मध्यस्थ नियुक्त किए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बातचीत कर एक हफ़्ते में हल निकालने की कोशिश करें. सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि हमारी चिंता सीमित है, अगर हर कोई सड़क पर उतरने लगेगा तो क्या होगा? लोकतंत्र तो हर किसी के लिए है, आप प्रदर्शन करें. दिल्ली में हमारी चिंता ट्रैफिक को लेकर है. अगर आपकी मांग भी जायज है तो आप रास्ता कैसे बंद कर सकते हैं.