कायदे से धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों को सर्टिफिकेट मिलना चाहिए कि आपने अपनी आवाज़ उठाने के लिए धरना देकर भारत के लोकतंत्र को समृद्ध किया है इसलिए सरकार या प्रशासन आपके प्रति आभार प्रकट करता है. होता उल्टा है, खासकर युवाओं पर केस दर्ज कर उनके करियर को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती है. इसलिए मेरी राय तो यही है कि जो भी धरना में शामिल हो, उसे एक सर्टिफिकेट मिले कि उसने बहुत अच्छा काम किया है. बर्शते प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण होना चाहिए. अब जब तक यह नहीं होता तब तक सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का शुक्रिया अदा करना चाहिए.