दिल्ली से सटे फरीदाबाद में अरावली की पहाड़ियों पर बनीं कान्त एन्क्लेव की आलीशान कोठियों पर हथौड़ा चलने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें गिराने का आदेश दिया है.425 एकड़ से ज्यादा जमीन पर तमाम रसूखदारों की कोठियां हैं. बिल्डर ने जीके वन जैसा डेवलप करने की बात कहकर लोगों को प्लॉट बेचा था. अब बिल्डिंग वाले परेशान हैं.