Supreme Court On Convicted MP/MLA: आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को राजनीति मे भाग लेने पर प्रतिबंधित लगाने की मांग वाली याचिका पर 4 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. क्या दोषी सांसदों और विधायकों पर चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध हो? इसपर सुप्रीम कोर्ट परीक्षण करने के लिए तैयार हो गया है और केंद्र और चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने तीन हफ्ते में जवाब मांगा है. इस मामले पर 4 मार्च को सुनवाई होगी. मामले को सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच को भेजा गया है.