हार्ले डेविडसन की सुपरबाइक पर नजर आए CJI एसए बोबडे | Read

64 साल के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे की एक खास तस्वीर वायरल हुई है, जिसकी ट्विटर पर काफी चर्चा हो रही है. CJI बोबडे सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गए थे. रविवार को उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो हार्ले डेविडसन की नई सुपरबाइक CVO 2020 की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बोबडे को बाइक्स में दिलचस्पी है और उन्होंने कभी बताया था कि पहले उनके पास एक बुलेट थी. यह तस्वीर उनके गृहनगर नागपुर की है, वो फिलहाल नागपुर में ही हैं.

संबंधित वीडियो