Naresh Meena की गिरफ्तारी से भड़के समर्थक...जमकर पथराव और आगजनी... | Des Ki Baat

  • 22:30
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2024

 

Naresh Meena Arrest: राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नेता नरेश मीणा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है...टोंक एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ नरेश मीणा को गिरफ्तार करने उसी गांव में पहुंचे थे, जहां मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे...पुलिस ने गांव को चारों ओर से घेर लिया था...करीब 500 से ज्यादा पुलिस और एसटीएफ जवानों को मौके पर तैनात किया गया था...नरेश मीणा लगातार कहते रहे कि जबतक उनकी शर्त नहीं मानी जाती तबतक वो सरेंडर नहीं करेंगे...हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ही लिया...नरेश मीणा की गिरफ्तारी से उनके समर्थक भड़क उठे और पत्थरबाजी शुरू कर दी...साथ ही ट्रैक्टर और ट्रकों के पहियों को हाइवे पर रखकर उसमें आग लगा दी...पुलिस की गाड़ियों को रोकने के लिए चक्का जाम भी किया गया...लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे...बवाल को रोकने के लिए पुलिस की पांच कंपनियां जयपुर, तीन कंपनियां अजमेर से बुलाई गई हैं...

संबंधित वीडियो