Waqf Law: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) कानून, 2025 (Waqf Act SC Hearing) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की. आज फिर से इस मामले पर सुनवाई होनी है. कल हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं ने वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों की एंट्री पर सवाल उठाते हुए इसे गैर संवैधानिक बताया. कपिल सिबब्ल ने दलील पेश करते हुए कहा कि पुराने कानून के तहत बोर्ड के सभी सदस्य मुस्लिम होते थे. नए वक्फ कानून में गैर मुस्लिमों को जगह दी गई है, ये अधिकारों का सीधा उल्लंघन है. इस पर केंद्र और सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा, पढ़ें. #waqflaw #WaqfByUser #SupremeCourt #KapilSibal #WaqfAct #SupremeCourtHearing #WaqfControversy #WaqfLaw #LegalNews #HindiExplainer #CurrentAffairs