Sunita Williams Return to Earth: नासा (Nasa) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के 19 मार्च को पृथ्वी पर पहुंचने की उम्मीद है. सुनीता विलियम्स को ला रहा अंतरिक्ष यान मंगलवार तड़के ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक हो गया था. भारतीय मानक समय (Indian Standard Time) के अनुसार, सुबह 3.27 बजे 'स्प्लैशडाउन' होने की संभावना है. सुनीता विलियम्स अपने सहयोगी बुच विल्मोर के साथ 9 महीने बाद पृथ्वी पर लौटने वाली हैं.