Sunita Willaimas Return: भारतीय मूल की नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके बाकी साथियों की धरती पर वापसी हो गई है. उनकी इस वापसी पर भारत में भी लोग काफी खुश है. पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स से मुलाकात की एक पुरानी फोटो शेयर कर लिखा कि आपका स्वागत है, #Crew9! हमने आपको मिस किया. यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है. सुनीता विलियम्स और #Crew9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का वास्तव में क्या मतलब है.