Sunita Williams Return: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 286 दिन यानी करीब 9 महीने बाद धरती पर लौट आए हैं. फ्लोरिडा के तट पर भारतीय समय आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर सफल लैंडिंग हुई... इस लैंडिंग के साथ ही ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन का समापन हुआ. ये मिशन केवल 8 दिनों के लिए था. लेकिन इसमें 9 महीने का वक्त लगा...इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने में करीब 17 घंटे लगे...सुनीता विलियम्स समेत सभी एस्ट्रोनॉट का अब मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है...नासा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सब कुछ वैसे ही हुआ, जैसा प्लान किया गया था. नासा ने स्पेस एक्स को भी धन्यवाद दिया.