Sunita Williams 2025 तक Space में फंसी रह सकती हैं | Butch Wilmore | NASA

  • 3:03
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2024

Sunita Williams News: एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बैरी विल्मोर (Barry Wilmore) को अंतरिक्ष में फंसे हुए दो महीने से अधिक वक्त हो गया है. बोइंग स्टारलाइनर (Starliner) मिशन सिर्फ लगभग आठ दिन का होने वाला था और दोनों एस्ट्रोनॉट की 14 जून तक वापस पृथ्वी पर लौट जाने की उम्मीद थी. लेकिन, स्पेसक्राफ्ट में तकनीकि खराबी आ जाने के कारण दोनों का पृथ्वी पर वापस आना अनिश्चित समय तक के लिए टल गया है. जिसके बाद अब ऐसी रिपोर्ट आ रही है जिसके अनुसार ये दोनों एस्ट्रोनॉट 2025 तक स्पेस में फंसे रह सकते हैं. हांलाकि नासा दोनों एस्ट्रोनॉट को सुरक्षित रूप से वापस लाने की कोशिश में जुटा तो है. बावजूद इसके सुनीता और विल्मोर की वापसी को लेकर संशय भी बना हुआ है.

 

संबंधित वीडियो