कुछ बदला बनारस : अस्सी घाट पर समर कैंप

बनारस का अस्सी घाट अब मुंबई की चौपाटी की तरह हो गया है। यहां सिर्फ बनारस में भोर का संगीत ही नहीं बल्कि शाम को भी संगीत की धुन गूंजने लगी है। ये संगीत उन छोटे छोटे बच्चों का है जो यहाँ गिरजा देवी के नाम पर शुरू हुए समर कैम्प में भाग ले रहे हैं।

संबंधित वीडियो