वैसे तो पढ़ाई और शोध के कई विषय हैं लेकिन वाराणसी की एक महिला रिसर्च स्कॉलर ने अपने शोध के विषय के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुना. बीएचयू के राजनीति विज्ञान विभाग में हुई इस पीएचडी को किया है नजमा परवीन ने. वाराणसी की नजमा परवीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने उन पर पीएचडी कर डाली. 2014 में वो बीएचयू के पॉलिटिकल साइंस विभाग में
पीएचडी का काम शुरू किया और इस साल उन्होंने अपनी पीएचडी पूरी कर ली. इस काम में उन्हें आठ साल लगे. इसमे उन्होंने प्रधानमंत्री के अब तक के राजनैतिक जीवन का बारीकी से अध्ययन किया है.