Winter Session 2025: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, इस सत्र के शुरुआत होने से पहले पीएम मोदी ने मीडियो को संबोधत करते हुए कहा कि हमें युवा सांसदों की नई पीढ़ी को मौके देने चाहिए. सदन को उनके अनुभवों से फ़ायदा होना चाहिए, और इस सदन के ज़रिए देश को भी उनके नए नज़रिए से फ़ायदा होना चाहिए. हमें ज़िम्मेदारी की भावना से काम करने की ज़रूरत है. संसद ड्रामा करने की जगह नहीं है, यह काम करने की जगह है.