US में आ सकता है ऐसा Law जिससे छात्र पढ़ाई के बाद नहीं हासिल कर पाएंगे नौकरी का Work Experience

  • 3:40
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2025

US Student Visa: मेरिका की संसद में एक नया बिल पेश किया गया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय छात्रों, खासकर साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) पढ़ने वालों के बीच चिंता बढ़ा दी है. यह बिल ऑप्शनल प्रैक्टिल ट्रेनिंग (OPT) नाम की वर्क परमिशन स्कीम को खत्म करने की बात करता है. इस स्कीम के तहत छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद तीन साल तक अमेरिका में रहकर काम कर सकते हैं.

संबंधित वीडियो