महाराष्ट्र के भिवंडी (Bhiwandi) में साढ़े चार साल पहले हुई नाबालिग की हत्या (Maharashtra Murder) का राज आखिरकार खुल गया. इस मामले में पुलिस ने एक मौलाना को गिरफ्तार किया है. गुमशुदा लड़के की हत्या कैसे हुई, इस बात का खुलासा अब हुआ है. बता दें कि साढ़े चार साल पहले एक 17 साल का लड़का गायब हो गया था. उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. साढ़े चार साल बाद भी पुलिस को लापता लड़के का कोई सुराग नहीं मिला था. लेकिन हाल ही में क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल की गहन जांच में लापता नाबालिग की तो हत्या हो चुकी है.