Digital Arrest Scam: रामकृष्ण आश्रम के स्वामी से 26 दिनों में लूटे 2.52 करोड़ | Cyber Fraud | Crime

  • 3:53
  • प्रकाशित: अप्रैल 17, 2025

Digital Arrest Scams: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) की बड़ी गंभीर खबर सामने आई है. दरअसल, यहां ठगों ने रामकृष्ण आश्रम (Ramakrishna Ashram) के स्वामी सुप्रदीप्तानंद (Swami Supradiptananda) के साथ ढाई करोड़ से ज्यादा की सायबर ठगी का वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान उन्हें 26 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया. यानी यह एमपी का अब तक का संभवत: सबसे ज्यादा समय तक किया जाने वाला डिजिटल अरेस्ट है. #DigitalArrest #DigitalScam #CyberFraud #SwamiSupradiptananda #TopNews

संबंधित वीडियो