इसरो का जीएसएलवी एमके-3 शत प्रतिशत कामयाब

  • 2:50
  • प्रकाशित: जुलाई 22, 2019
इसरो का अब तक का सफर शानदार रहा है. एक स्टडी के मुताबिक अगर भारत ने इसरो को एक डॉलर दिया है तो इसरो ने भारत को डेढ़ डॉलर वापस किया है. इसरो के काम से हर भारतीय की जिंदगी कहीं न कहीं जुड़ती है. एक स्टडी का मानना है कि कहीं न कहीं इसरो भारत को बहुत कुछ देता आया है. हाल में देखें तो चक्रवात को लेकर जो बाते पहले से ही चेताई गई थी उसमें इसरो का बड़ा हाथ था.

संबंधित वीडियो