संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रस्तावित छात्रों के मार्च ने अब दूसरा ही रूप ले लिया है. दरअसल गुरुवार को जामिया मिल्लिया कैंपस में घुसकर एक शख्स के गोली चलाने और एक छात्र के घायल होने के बाद अब छात्र उसे लेकर भी प्रदर्शन पर उतर आए हैं. शाहीन बाग से होकर राजघाट तक मार्च कर रहे इन छात्रों को पुलिस ने जामिया नगर में रोक दिया है. हजारों की संख्या में छात्र यहां इकट्ठा हैं और पुलिस को उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.