दिल्ली में बुधवार को मौसम के अजब-गजब रंग देखने को मिले. एक तरफ जहां मौसम ने गर्मी के चरम को छूकर इतिहास बनाया, वहीं इसके कुछ ही समय बाद शहर बारिश की बूंदों से रूबरू हुआ. इससे पारा करीब 10 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. पहले शहर के मुंगेशपुर में जहां तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं करीब दो घंटों के अंतराल के दौरान बारिश के बाद तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस आ गिरा. हालांकि यह बारिश गर्म तवे पर पानी की बूंदें पड़ने की तरह थी. इससे भले ही गर्मी में कुछ कमी आई, लेकिन उमस बढ़ गई है.