अमेरिका में कुदरत ने एक बार फिर कहर बरपाया है... मध्य-पश्चिम और दक्षिण के कई हिस्से भीषण तूफानों और बवंडरों की चपेट में हैं। अब तक कम से कम 23 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज़्यादा तबाही केंटकी राज्य में देखने को मिली है...केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने जानकारी दी है कि राज्य में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, और मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। राज्य के दक्षिण-पूर्व में लॉरेल काउंटी सबसे ज़्यादा प्रभावित रहा, जहाँ अकेले 9 लोगों की जान गई है।