देश के 9 राज्यों तक में सूखे के हालात हैं। महाराष्ट्र के महाराष्ट्र के कई ज़िलों में पानी नहीं है, जहां थोड़ा बहुत पानी है वहां पुलिस का पहरा है कि कहीं पानी को लेकर कानून व्यवस्था न बिगड़ जाए। ऐसे में सवाल यह है कि ये जो सूखा है वह ऊपर से आया है या उसके हालात हमने नीचे से तैयार किए हैं। वहां सुधार के नाम पर जो हम कर रहे हैं, वह मुआवज़ों और ट्रेन से पानी सप्लाई करने से आगे क्या हो रहा है और जो हो रहा है क्या वह सही रास्ता है? प्राइम टाइम में इन्हीं मुद्दों पर खास चर्चा...