देश में कोरोना के मामले बढ़कर 81 हो गए हैं. अच्छी खबर यह है कि 10 मामले ठीक भी हो गए हैं. नोएडा में भी कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल 22 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. आईपीएल को दो हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच रद्द हो गया. सुप्रीम कोर्ट भी सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई करेगा. उत्तराखंड में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कर्नाटक सरकार ने भी मॉल, पब सिनेमा हॉल बंद कर दिए हैं. भारत -बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन और बसों की आवाजाही को भी रद्द कर दिया गया है. पीएम ने भी अपील की है कि सार्क देश मिलकर रणनीति बनाएं. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि जो फैसले जरूरी थे, उचित थे वो सरकार द्वारा लिए गए हैं. जहां से भी अंतरराष्ट्रीय यात्री भारत में आते हैं वहां कदम उठाए गए हैं. गैर जरूरी टूरिस्ट ट्रैवल वीजा को 13 मार्च रात 12 बजे से रद्द कर दिया जाएगा. 15 अप्रैल तक के लिए वीजा रद्द कर दिए गए हैं.