SSC Phase 13 एग्जाम में 59500 छात्र एक बार फिर से परीक्षा दे रहे है. गलती SSC की और सजा छात्र झेल रहे है. दोबारा परीक्षा में भी गलतियां सामने आ रही है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली नीतू सिंह ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा, हमें मीटिंग में सुधार का दावा किया गया था लेकिन हालत वैसे ही है.