दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट में भारत विशाल स्कोर की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है. पहले दिन भारत के लिए मुरली विजय और कप्तान कोहली ने शतकीय पारी खेली. कोहली ने 2017 में 11वां शतक जड़ दिया है. क्रिकेट एक्सपर्ट अजय मेहरा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि श्रीलंका बहुत ही साधारण टीम नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि भारत पूरी तरह से श्रीलंका पर हावी है.