India vs Australia, 2nd Test day 3: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की, 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 31 रन की तूफानी पारी खेली जिसने मैच का पासा पलक झपकते ही पलट कर रख दिया था. इसके बाद कोहली और पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिला दी. पुजारा 31 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं केएस भरत 22 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 विकेट नाथन लियोन तो एक विकेट मर्फी लेने में सफल रहे;(भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया);इससे पहले;तीसरे दिन भारतीय स्पिनर अश्विन और जडेजा ने कमाल; की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर कर दिया. जडेजा ने 7 विकेट तो वहीं अश्विन ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को 114 रनों की बढ़त मिली जिससे अब भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था.