Mahindra Thar Roxx: आप सभी का NDTV ऑटो के तैंतालीसवे एपिसोड में स्वागत हैं। इस हफ्ते के एपिसोड में पहले हमने सवारी की KTM 390 Enduro R की। यह मोटरसाइकिल ऑफ-रोड राइडिंग के लिए काफी बढ़िया हैं और कई सारे फीचर्स और एक दमदार इंजन से लैस हैं। फिर हम आपको एक यादगार सफर पर लेके चलेंगे जहां हम दिल्ली NCR के तीन तालाबों को एक्स्प्लोर करेंगे जिनके बारे में ज़्यादा लोग नहीं जानते। और यह सफर हमने किया महिंद्रा थार रोक्क्स में। रोमांच से भरे इस एपिसोड को देखना न भूलें।