स्पॉट लाइट: शबाना आजमी और कुणाल कपूर की The Empire वेब सीरीज 27 अगस्त को होगी रिलीज

  • 14:06
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2021
The Empire web series: मुगल सल्‍तनत की एक और कहानी 'द एंपायर' डिज्‍नी प्‍लस हॉट स्‍टार पर रिलीज को तैयार है. इस सीरीज से कुणाल कपूर अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा डीनो मोरिया, शबाना आजमी और टीवी की फेमस एक्ट्रेस दृष्टि धामी भी नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वेब सीरीज 'द एंपायर' 27 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. ये वेबसीरीज एलेक्स रदरफोर्ड के उपन्यास ‘एम्पायर ऑफ द मुगल: रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ’ पर आधारित है. NDTV के शो 'द स्पॉट लाइट' में ‘द एंपायर’ के किरदारों ने हमसे बातचीत की.

संबंधित वीडियो