फिल्म गैसलाइट गुजरात की एक रियासत के पूर्व राजा की बेटी मीशा (सारा अली खान) की कहानी है. एक एक्सिडेंट के चलते विकलांग हुई मीशा व्हील चेयर पर है. किसी अनबन के चलते लंबे अरसे से अपने पिता से दूर रही मीशा को जब उसके पिता का बुलावा आता है, तो वह उनसे मिलने पहुंचती है.गैस लाइट फिल्म कलाकारों से सुनिए उनका एक्सपीरियंस.
Advertisement