Sponsored Feature: ओडिशा लैंड राइट्स टू स्लम ड्वेलर्स ऐक्ट 2017

  • 20:25
  • प्रकाशित: मार्च 05, 2019
दुनिया के और खासकर लगभग हर शहर में झुग्गियों का जीवन बदतर होता है. इनकी बनावट बहुत खतरनाक और बेतरतीब होती है. इनमें एक कमरे के अलावा कुछ नहीं होता. न शौचालय, न नालियों की व्यवस्था और न ही पीने के लिए साफ पानी की सुविधा. यहां रहने वालों की कहीं कोई सुनवाई नहीं होती. ये लोग विकास और आर्थिक पैमाने पर बहुत नीचे होती हैं.