पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं.लेकिन बाहर के देशों में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़े हैं, भारत में उस रफ़्तार से मामले नहीं बढ़े हैं. कोरोना के खिलाफ जंग मे ओडिशा सरकार ने कुछ ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सरपंचों को जिला अधिकारी की पावर दी है. नवीन पटनायक ने ऐलान किया है कि कोरोना का इलाज करते हुए अगर किसी मेडिकल स्टाफ की मौत हो जाती है तो उसे शहीद का दर्ज़ा दिया जाएगा. ओडिशा सरकार ने कोरोना नियंत्रण करने के लिए क्या क्या कदम उठाए हैं ? हमारे सहयोगी सुशील महापात्रा ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास से बातचीत की.