ड्राई आई या आंखों का सूखापन, एक ऐसी स्थिति है जब आंसू कम बनते हैं और जो बनते हैं, वह बहुत जल्दी इवेपोरेटर यानी वाष्पित हो जाते हैं. ड्राई आई की समस्या का सबसे बड़ा कारण मेइबॉमीयन ग्लैंड डिसफंक्शन होता है. इस वीडियो में डॉ. कुमार जे. डॉक्टर, सीईओ, डॉक्टर आई इंस्टीट्यूट, एंटेरियर सेगमेंट स्पेशलिस्ट, मोतियाबिंद और रेफ्रेक्टिव सर्जन, मुंबई बता रहे हैं क्या है ड्राई आई, मेइबॉमीयन ग्लैंड डिसफंक्शन और इसके लक्षण.