ड्राई आई या आंखों का सूखापन, आंख से आंसू के अनुचित स्राव का नतीजा हो सकता है. यह एक सामान्य स्थिति है, जिसमें बेहतर उपचार के लिए समय पर डायग्नोज़ अहम है. ज्यादातर मामलों में इसकी वजह मेइबॉमीयन ग्लैंड डिसफंक्शन होता है, जिसे एमजीडी के नाम से जाना जाता है. डॉ. नितिन देशपांडे संचालक, श्री रामकृष्ण नेत्रालय, ग्लूकोमा, मोतियाबिंद और रिफ्रेक्टिव सर्जन से जानिए क्या है ड्राई आई सिंड्रोम या आंखों का सूखापन, इसके कारण, लक्षण और उपचार.