धरोहर को बचाने की जद्दोजहद: सरकारी योजना से बनारस के बदलने का डर?

  • 16:55
  • प्रकाशित: अप्रैल 28, 2018
विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण की सरकार की योजना से लोगों के अंदर भय बन गया है कि क्या सच में बनारस बदल जाएगा, क्या सच में बनारस के घाट भी अब बदल जाएंगे. सरकार का दावा है कि सब कुछ धरोहर बचाने के लिए है. वहीं लोगों को डर है कि सरकार की योजना से कहीं बनारस को वह रंग-रूप न खत्म हो जाए, जिनसे बनारस का बनारस होने का एहसास होता है.

संबंधित वीडियो