Bengaluru में बनेगा South Asia का सबसे ऊंचा Tower, Skydeck Project को Cabinet ने दी मंजूरी

  • 2:54
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2024

South Asia Tallest Tower: बेंगलुरू (Bengaluru) में दक्षिण एशिया का सबसे ऊंचा टॉवर बनने जा रहा है. इसकी ऊंचाई तकरीबन 250 मीटर होगी. इस टॉवर पर से बेंगलुरु शहर के किसी भी कोने को देखा जा सकेगा. यह टॉवर कर्नाटक सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना स्काईडेक (Skydeck) के तहत बनाया जा रहा है. फिलहाल बेंगलुरु की सबसे ऊंची इमारत सीएनटीसी प्रेसिडेंशियल टॉवर है जो शहर के यशवंतपुर इलाके में स्थित है. इसकी ऊंचाई 161 मीटर है. स्काईडेक टॉवर की ऊंचाई 250 मीटर होगी और यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा. स्काईडेक प्रोजेक्ट पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह निर्माण करीब 25 एकड़ क्षेत्र में होगा.

संबंधित वीडियो