सोनू सूद ने गाया 'दिल चोरी', सैनिकों को पसंद आया उनका देसी स्वैग
प्रकाशित: जनवरी 26, 2023 08:13 PM IST | अवधि: 2:32
Share
अभिनेता सोनू सूद ने एनडीटीवी के जय जवान पर बीएसएफ के जवानों द्वारा प्रस्तुत एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस में हिस्सा लिया. एक सिपाही ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया, जिससे माहौल भावुक हो गया.