Weather Update: केरल के वायनाड में भारी बारिश से हुए भू-स्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 299 पहुंच गई है.130 लोग अस्पताल में हैं, क़रीब 300 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है. 91 राहत शिविरों में नौ हज़ार से ज़्यादा लोग आसरा लिए हुए हैं. भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. सैकड़ों घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं. मौसम विभाग ने भूस्खलन और बारिश की चेतावनी भी जारी की है. राहत और बचाव में आर्मी, एयरफोर्स, NDRF, SDRF, पुलिस की टीमें जुटी हैं. इस पर हमसे खास बातचीत की सोनम वांगचुक ने.