कहीं भूस्खलन, कहीं ऊफान पर नदियां और कहीं बादल फटने से तबाही की बारिश. हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड तक ये ही विनाशलीला दिखाई दी. हिमाचल से जो तस्वीरें आई हैं वो हिला देने वाली है वैसे तो हिमाचल के कई इलाके आसमानी आफ़त की मार झेल रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा तबाही मची है कुल्लू में. हिमाचल के पड़ोस में उत्तराखंड में भी प्रकृति ने तांडव किया है.केदारनाथ मार्ग टिहरी में बादल से 2 लोगों की मौत हो गई है दोनों ही पहाड़ी राज्य कुदरत की इस मार से कराह रहे हैं.