Wayanad Landslides में 300 से ज्यादा मौत, Ground Report में देखिए कैसे जानवारों की बचाई जा रही जान?

  • 3:52
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2024
केरल के वायनाड में 29-30 जुलाई की रात भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 300 के पार हो गई है इनमें 218 शवों की पहचान हो चुकी है. मुख्यमंत्री विजयन ने कहा है कि वायनाड में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन 206 लोग अब भी लापता हैं। इन्हें खोजने में सेना, NDRF, फॉरेस्ट, पुलिस, पैरामिलिट्री और स्वयंसेवकों समेत 1400 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं अब सिर्फ मलबे में दबे शवों को ढूंढने का काम चल रहा है। कई जगह जमीन के अंदर मलबे में 20 से 30 फीट तक शवों के दबे होने की आशंका है।

संबंधित वीडियो