School की Student ने लिखी थी Kahani और 1 साल बाद Kerala के Wayanad में हुआ बड़ा हादसा

  • 2:58
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

Kerala के वायनाड में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया जिसके जख्म शायद कभी भर पाए. वायनाड में हर जगह तबाही का खौफनाक मंजर दिख रहा है. सैकड़ों लोगों की मौत हो गई, वहीं अभी भी कई घायलों का इलाज किया जा रहा है. वायनाड में जिस तरफ नजर दौड़ती है, उधर ही जमींदोज हो चुकी इमारतें, तबाह घर, बड़े-बड़े पत्थर इस तबाही की भयावता को बयां करते नजर आ रहे हैं. एक तरफ केरल से लोगों की ढेरों दर्दभरी कहानियां सामने आ रही है. वहीं दूसरी तरफ इसे अजीब इत्तेफाक ही कहेंगे कि स्कूल की बच्ची की लिखी कहानी में केरल की ऐसी ही तबाही का जिक्र है.

संबंधित वीडियो