सिंधू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच सभी अपने तरीके से मदद पहुंचा रहे हैं. आंदोलन में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हुए हैं. अपनी मांग और नारों के बीच बच्चे समय निकाल कर ऑनलाइन पढ़ाई भी कर रहे हैं. इसको देखते हुए बसंत कुंज के युवा समाजसेवी अभिषेक जैन ने उनके लिए वाई-फाई लगवा दिया है. बड़ी संख्या में बच्चे उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने यूजर आईडी और पासवर्ड वहां पोस्टर पर लिखकर टांग दिया है. ताकि कोई भी जरूरतमंद इसका इस्तेमाल कर सके.