मछुआरे के जाल में फंसी मछलियों को 'चुराने' की कोशिश करते कैमरे में कैद हुआ सांप

एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सांप जाल में कैद मछलियों को चुराने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है. दरअसल, डारोन सरसी चारा डालकर मछली पकड़ रहे थे. मछली फंसने के बाद जैसे ही उन्होंने जाल को बाहर निकाला पानी में घूम रहा सांप भी बाहर आ गया और उनके द्वारा पकड़ी मछलियों को खाने के लिए 'चुराने' की कोशिश करने लगा. उन्होंने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया. (Video credit: ViralHog)

संबंधित वीडियो