Maharashtra: होटल में घुसा 8 फीट लंबा अजगर, कड़ी मशक्कत से मिला छुटकारा, देखें वीडियो

  • 2:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2024

Maharashtra: एक अजगर ने इंसानों की दुनिया में एंट्री की है..ये मामला है महाराष्ट्र का, जहां चंद्रपुर शहर के पास लोहारा के एक होटल में सांप घुस आया...अब ये सांप आ तो गया और आकर बैठा आलू के डिब्बे में..होटल में एक कार्टन में आलू रखे हुए थे, उसी के अंदर जाकर एक अजगर आराम से बैठ गया...आलू के ऊपर ये अजगर मजे से बैठा ही था तभी होटल का एक कर्मचारी उस कार्टन में से आलू निकालने गया..जैसे ही उसने उस कार्टन के अंदर झांक कर देखा उसके होश उड़ गए..

संबंधित वीडियो